Home » Crime Post » Poonch Terror Attack: Wreath Laying Ceremony Of Four Army Personnel Lost Lives During Attack – Amar Ujala Hindi News Live

Poonch Terror Attack: Wreath Laying Ceremony Of Four Army Personnel Lost Lives During Attack – Amar Ujala Hindi News Live

poonch terror attack: Wreath laying ceremony of four Army personnel lost lives during attack

बलिदानियों को श्रद्धांजलि देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी
– फोटो : ANI

विस्तार


जम्मू संभाग के जिला पुंछ में आतंकी हमले में बलिदान हुए चार जवानों को रविवार को राजोरी के सैन्य कैंप में ससम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी सहित जम्मू कश्मीर प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों ने वीर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित की।

गुरुवार दोपहर 3:45 बजे पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। हमले में चार सैनिक बलिदान हो गए। दहशतगर्दों ने ग्रेनेड दागे, फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। दो जवानों के शव क्षत-विक्षत भी कर दिए गए। कुछ जवानों के हथियार भी ले भागने की आशंका है। पाकिस्तान समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली।

बफलियाज की ओर से 48 राष्ट्रीय राइफल्स के दो वाहन डेरा गली आ रहे थे। इनमें एक जिप्सी तथा दूसरा ट्रक था। राजोरी-थन्नामंडी-सुरनकोट रोड पर सावनी में घात लगाए आतंकियों ने पहले ग्रेनेड दागा। दोनों वाहनों के रुकते ही चारों ओर से घेरकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की संख्या चार से छह बताई जा रही है। जम्मू में सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्थवाल ने बताया कि सैन्य वाहन से जवानों को बुधवार रात से जारी घेराबंदी एवं तलाशी अभियान वाले इलाके में लाया जा रहा था। 

ये हुए बलिदान

आतंकी हमले में नायक बीरेंद्र सिंह (15 गढ़वाल राइफल) निवासी चमोली, उत्तराखंड, नायक करन कुमार (एएससी) निवासी कानपुर, उत्तर प्रदेश, राइफल मैन चंदन कुमार (89 आर्म्ड रेजीमेंट) निवासी नवादा, बिहार, राइफल मैन गौतम कुमार (89 आर्म्ड रेजीमेंट) निवासी चमोली, उत्तराखंड बलिदान हो गए, जिन्हें रविवार को राजोरी में सैन्य सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal